Kerala: रेस्तरां में खाना खाने के बाद 17 अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर

केरल के एर्नाकुलम में उत्तरी परवूर में एक रेस्तरां में भोजन करने के बाद कुछ लोगों की तबियत खराब हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग के कारण यह समस्या सामने आई है, वहीं इस मामले में 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की खबर फैलने के बाद इलाके के स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर कई होटलों पर कार्रवाई की। महिला की हालत गंभीर एक महिला की हालत गंभीर है और उसे एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। सभी लोगों ने कोच्चि के उत्तरी परवूर में मजलिस नामक एक रेस्तरां से कुझिमंथी, अल-फहम और शावाई चिकन का सेवन किया था। खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी की शिकायत हुई। लाइसेंस रद्द कर दिया स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भोजनालय को बंद कर दिया और लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पिछले दो हफ्तों में छापेमारी के बाद करीब 300 होटलों को बंद कर दिया गया है। केरल में पिछले कुछ समय से फूड पॉइजनिंग के मामले काफी बढ़ रहे हैं। 16 जनवरी को भी कोट्टायम के एक छात्रावास में खाना खाने के बाद कई छात्र बीमार पड़ गए। स्वास्थ्य मंत्री के कड़े निर्देश इससे पहले, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने फूड पॉइजनिंग के मामलों में वृद्धि के बाद अधिकारियों को सभी 14 जिलों में 'व्यापक' निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि बिना लाइसेंस के संचालित होने वाले या मिलावटी और अस्वास्थ्यकर भोजन परोसने वाले आउटलेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य सुरक्षा विभाग को राज्य भर के भोजनालयों का निरीक्षण करने और उन लोगों के लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया है। वहीं मिलावटी या अस्वास्थ्यकर भोजन और अस्वास्थ्यकर खाना को फैंक दिया। केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी केरल राज्य के विभिन्न हिस्सों से फूड पॉइजनिंग की घटनाओं की बाढ़ आ जाने और इससे एक महिला की मौत होने के बाद केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को इसका न्यायिक संज्ञान लिया और अदालत से रिपोर्ट मांगी। मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति शाजी पी चाली की पीठ ने कहा कि हाल के दिनों में फूड पॉइजनिंग की कई घटनाएं हुई हैं और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि वे एक विस्तृत रिपोर्ट दायर करें जिसमें घटनाओं के खिलाफ उठाए गए कदमों का उल्लेख हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 02:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kerala: रेस्तरां में खाना खाने के बाद 17 अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर #IndiaNews #National #KeralaNews #FoodPoisoning #SubahSamachar