Punjab News: 29 जनवरी को अमित शाह की पटियाला में रैली, विपक्षी दलों को लग सकता बड़ा झटका

शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रह चुके मनप्रीत बादल ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच पंजाब में भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। अब कांग्रेस मनप्रीत खेमे के नेताओं को रोकने की तैयारी में जुट गई है। इस बीच 29 जनवरी को पटियाला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली है। सूत्रों के मुताबिक मनप्रीत बादल खेमे के कांग्रेस नेता भाजपा में आ सकते हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के दो बड़े नेता भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मनप्रीत सिंह बादल ने कई बार राहुल गांधी से मिलने का प्रयास किया लेकिन राहुल गांधी से मनप्रीत बादल की मुलाकात नहीं हो गई। इसके बाद ही पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भाजपा में शामिल होने की योजना बनाई। मनप्रीत बादल बुधवार को दिल्ली में सबसे पहले भाजपा के बड़े नेता के साथ बैठक करने पहुंचे थे। बैठक के कुछ देर बाद ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। यही वजह है कि पार्टी हरहाल में अपना सियासी प्रभाव बढ़ाना चाहती है। अब उसकी नजर विपक्षी दलों के नाराज नेताओं पर है। शाह के पंजाब दौरे को लेकर कांग्रेस व शिअद में खलबली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले शिअद व कांग्रेस के बड़े नेताओं में खलबली मच गई है। मुख्य कारण यह है कि शाह की रैली में शिअद व कांग्रेस के कई नेता भाजपा का हिस्सा हो सकते हैं। इसके बारे में पंजाब की दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं को भी अंदरखाते जानकारी मिल रही है। नेताओं से संपर्क साधकर उनको भाजपा में जाने से रोकने का प्रयास विपक्षी दल कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में शिअद व कांग्रेस का कोई नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: 29 जनवरी को अमित शाह की पटियाला में रैली, विपक्षी दलों को लग सकता बड़ा झटका #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #Patiala #शिरोमणिअकालीदल #मनप्रीतसिंहबादल #PatialaNews #PunjabBjp #PunjabNewsToday #PunjabLatestNews #SubahSamachar