नीतीश आवास पर चिराग, सम्राट, ललन सिंह समेत पहुंचे कई नेता, हलचल बढ़ी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद सत्ता गठन की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार सुबह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा और जदयू के बीच कैबिनेट गठन, विभागीय बंटवारे और शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर मंथन तेज हो गया है। सुबह सबसे पहले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सीएम आवास पहुंचे। दोनों नेताओं की मुलाकात को सरकार गठन की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। सभी नेताओं के लगातार पहुंचने से यह साफ है कि नई सरकार का ढांचा लगभग तैयार हो चुका है। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए की यह अभूतपूर्व जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और गठबंधन की एकजुटता का परिणाम है। चिराग ने स्पष्ट किया कि लोजपा-रामविलास और जेडीयू के बीच तालमेल मजबूत था, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण अलौली सीट पर लोजपा का खुलेआम जेडीयू को समर्थन देना था। चिराग ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अफवाह फैला रहा था कि एनडीए दलों में दूरी है, जबकि वास्तविकता यह है कि “इतनी बड़ी जीत बिना ईमानदार आपसी समर्थन के संभव ही नहीं थी।” जेडीयू के फुलवारी से विजयी विधायक श्याम रजक ने कहा, “यह बिहार की जनता की जीत है जिसने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है। जनता ने उनके काम पर मोहर लगाई है।” वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने भी साफ कर दिया कि जनादेश पूरी तरह नीतीश कुमार के नेतृत्व के लिए है। उन्होंने कहा कि “बिहार का नेतृत्व करने की क्षमता केवल नीतीश में है, इसलिए वही मुख्यमंत्री बनेंगे।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:30 IST
नीतीश आवास पर चिराग, सम्राट, ललन सिंह समेत पहुंचे कई नेता, हलचल बढ़ी #IndiaNews #Election #AsaduddinOwaisiOnBiharResult #AsaduddinOwaisiWonBiharElection #AsaduddinOwaisiBiharElections #BjpBiharUpdate #PmModi #ChiragPaswan #ChiragPaswanSeatsInBihar #Ljp(r)WiningSeats #ChiragPaswanOnBiharElection2025 #ChiragPaswanOnBiharElectionResult #SubahSamachar
