Bijnor News: विकास से उपेक्षित गांव रामपुर चाठा के बहुरेंगे दिन

विकास से उपेक्षित गांव रामपुर चाठा के बहुरेंगे दिननजीबाबाद। विकास की दृष्टि से उपेक्षित रामपुर चाठा के ग्रामीणों को जल्द बिजली, पानी और संपर्क मार्ग की सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्र पंचायत निधि से सीसी मार्ग निर्माण शुरू कराया गया है।नजीबाबाद ब्लॉक का रामपुर चाठा एकमात्र ऐसा गांव है जहां के ग्रामीणों को आजादी के बाद से आवश्यक सुविधाओं से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों को आज भी विद्युतीकरण का इंतजार है। आवश्यक पेयजल सुविधा और संपर्क मार्ग पक्का न होने से ग्रामीणों का जनजीवन वर्षों से प्रभावित रहा है। वन क्षेत्र के बीच से विद्युत लाइन बनाने की तकनीकी अड़चनों से रामपुर चाठा के ग्रामीण बिजली की रोशनी नहीं देख पाए हैं।आजादी के अमृत महोत्सव में दशकों से उपेक्षित रामपुर चाठा के ग्रामीणों को बहुमुखी विकास की किरण दिखाई दी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जहां रामपुर चाठा के बहुमुखी विकास के लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर विकास कराने निर्देश दिए,वही ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने क्षेत्र पंचायत निधि से गांव को बहुमुखी विकास दिलाने के लिए गांव को गोद लेने की घोषणा की। क्षेत्र पंचायत निधि से सीसी संपर्क मार्ग निर्माण को प्राथमिकता पर लिया गया है। ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि की आठ लाख रुपये की धनराशि से 130 मीटर सीसी मार्ग निर्माण कराया जा रहा है। एडीओ पंचायत राकेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने मंगलवार को सीसी मार्ग निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। क्षेत्र पंचायत निधि से करीब आठ लाख रुपये की धनराशि से हाल ही में सीसी मार्ग निर्माण कराया गया था। जल मिशन योजना के अंतर्गत गांव में पेयजल टंकी निर्माण के साथ पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है।उधर, गांव को बिजली देने के लिए विद्युत विभाग ने डीएम के निर्देश पर विद्युतीकरण योजना के काम में तेजी शुरू की है। आजादी के बाद पहली बार गांव को बहुमुखी विकास योजना में शामिल किए जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। नजीबाबाद के रामपुर चाठा में क्षेत्र पंचायत निधि से बन रहे सीसी मार्ग का निरीक्षण करते ब्लॉक प्रम- फोटो : NAZIBABAD

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: विकास से उपेक्षित गांव रामपुर चाठा के बहुरेंगे दिन #BijnorNews #SubahSamachar