भारत की एकता व अखंडता के लिए कई चुनौतियां : प्रो. ज्वलंत शास्त्री

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गीता एजूकेशनल फाउंडेशन द्वारा रविवार को मेरठ कॉलेज के डाॅ. रामकुमार गुप्ता सभागार में डॉ. ओएस गुप्ता की स्मृति में प्रथम व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता अवध विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व आर्य विद्वान ज्वलंत शास्त्री ने भारत की एकता और अखंडता को प्रस्तुति चुनौतियां पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय एकता व अखंडता को कई लेकर बड़ी चुनौतियां पैदा हो गई हैं। देश में भाषा, जाति, सांप्रदायिकता, क्षेत्रीयता आदि चुनौतियां तेजी से बढ़ रही है। इन्हें परास्त करके ही भारत की एकता और अखंडता को बरकरार रखा जा सकता है। कार्यक्रम आयोजक प्रभात राय ने कहा कि डॉ. ओएस गुप्ता सात भाषाओं के ज्ञाता थे। वे वेदों के प्रकांड विद्वान और प्रखर समाजवादी थे। वे कई विषयों को पढ़ाते थे। उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्षता आर्य विद्वान आचार्य धर्मपाल शास्त्री ने की। इस अवसर पर पूर्व डीजीपी एसएम माथुर, डॉ. एसएम शर्मा, प्रो. विकास शर्मा, डॉ. एसपी गर्ग, जगवीर सहरावत, अजय मोहन आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत की एकता व अखंडता के लिए कई चुनौतियां : प्रो. ज्वलंत शास्त्री #ManyChallengesToIndia'sUnityAndIntegrity:Prof.JwalantShastri #SubahSamachar