भारतीय संस्कृति का आधार है ज्ञान परंपरा : राजबाला

-मेरठ कॉलेज में मां सरस्वती देवी की प्रतिमा स्थापितसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मेरठ कॉलेज में रविवार को केंद्रीय पुस्तकालय में मां सरस्वती देवी प्रतिमा स्थापित की गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सेठ दयानंद गुप्ता की पत्नी राजबाला गौतम, डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल, विवेक गर्ग, जयवीर सिंह, संजीवेश्वर त्यागी, प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह ने प्रतिमा का अनावरण किया। राजबाला गुप्ता ने कहा कि ज्ञान परंपरा भारतीय संस्कृति का आधार है। यह स्थापना केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि ज्ञान, संस्कार और मूल्यों के प्रति संस्थान की गहरी निष्ठा का प्रतीक है। डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल एवं अजय गुप्ता ने कहा कि मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना से कॉलेज परिसर में भक्ति, संस्कृति और शिक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह ने प्रतिमा स्थापित कराई है। इस अवसर पर प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज, प्रो. वाचस्पति मिश्र, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज स्वामी, डॉ. संदीप, डॉ. कपिल, डॉ. नरेंद्र प्रताप, डॉ. पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारतीय संस्कृति का आधार है ज्ञान परंपरा : राजबाला #ManyChallengesToIndia'sUnityAndIntegrity:Prof.JwalantShastri #SubahSamachar