Noida News: विश्व उर्दू दिवस पर सम्मानित हुईं कई हस्तियां

-बस्ती हजरत स्थित गालिब अकादमी में हुआ आयोजन संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। निज़ामुद्दीन के बस्ती हजरत स्थित गालिब अकादमी में रविवार को विश्व उर्दू दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्दुल हक ने की, जबकि आयोजन की रूपरेखा विश्व उर्दू दिवस के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सैयद अहमद खान के नेतृत्व में तैयार की गई थी।कार्यक्रम में उर्दू भाषा, साहित्य, पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध पत्रकार आलम नकवी के जीवन और सेवाओं पर आधारित एक यादगारी मजल्ला का भी विमोचन किया गया। इस वर्ष प्रोफेसर बिलकिस बानो (एएमयू) को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, डॉ. रऊफ खैर (हैदराबाद) को अल्लामा मुहम्मद इकबाल पुरस्कार और प्रोफेसर कौसर मजहरी (जामिया मिलिया इस्लामिया) को शायरी के लिए मिर्जा गालिब पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रोफेसर जहरा खातून, डॉ. अकील अहमद, के.एल. नारंग साकी और यासीन मोमिन को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।पत्रकारिता क्षेत्र में टीएन भारती, सैयद जुबैर अहमद, सौरभ शुक्ला, आबिद हुसैन अनवर और शाहरत अंसारी सहित कई पत्रकारों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अब्दुल मजीद सिद्दीकी, डॉ. इब्राहिम अफसर, डॉ. उजैर अहमद और डॉ. नेहाल नाजिम को भी शिक्षा, शोध और साहित्य संवर्धन के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डॉ. अबू साद अथरी को भारत-नेपाल मैत्री पुरस्कार और हिदायत प्रकाशन को मुंशी नौल किशोर पुरस्कार से नवाजा गया। अंत में डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि पुरस्कार विजेता उर्दू के प्रचार-प्रसार में नई ऊर्जा का संचार करेंगे और भाषा की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: विश्व उर्दू दिवस पर सम्मानित हुईं कई हस्तियां #ManyCelebritiesWereHonoredOnWorldUrduDay. #SubahSamachar