छोटी फिल्मों को सहारा न मिला तो सिनेमा खत्म हो जाएगा', मनोज बाजपेयी ने फैमिली मैन को भी बताया गेम चेंजर
इन दिनों अभिनेता मनोज बाजपेयी सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में वहश्रीकांत तिवारी नाम के स्पेशल एजेंट का रोल करते हैं। 'द फैमिली मैन' सीरीज ने वेब सीरीज की दुनिया में एक गेम चेंजर का काम किया है। हाल ही में अपनी इस सीरीज और फिल्मों को लेकर मनोज बाजपेयी ने अमर उजाला डिजिटल से लंबी बातचीत की। पढ़िए, बातचीत के प्रमुख अंश- द फैमिली मैन 3 का सफर कितना रोमांचक रहा सफर बेहद राेमांचक रहा। इस बार द फैमिली मैन सिर्फ स्केल में बड़ा नहीं है, चुनौतियां भी कहीं ज्यादा बड़ी हैं। इस बार जो दुश्मन है वो भी बड़ा और खूंखार है। और अगर उसमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे नाम जुड़े हों, तो समझ सकते हैं कि ये ऐसे ही नहीं आए हैं। श्रीकांत तिवारी इस बार बहुत कुछ लेकर आया है। पहली बार 'द फैमिली मैन' के बारे में सुना तो दिमाग में क्या चल रह था जब पहली बार इसके बारे में सुना तो मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था। उस वक्त मैं वेब सीरीज करने के मूड में नहीं था। फिल्मों में बंदूकें उठाते उठाते मैं थोड़ा थक चुका था, कुछ नया करना चाहता था। तब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि राज और डीके (निर्देशक) से एक बार मिल लो। फिर मैं उनसे मिला। सिर्फ 20 मिनट कहानी सुनी और तय कर लिया कि इसे करूंगा। बतौर एक्टर मैं इसमें बहुत कुछ अलग कर सकता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 10:48 IST
छोटी फिल्मों को सहारा न मिला तो सिनेमा खत्म हो जाएगा', मनोज बाजपेयी ने फैमिली मैन को भी बताया गेम चेंजर #Bollywood #Entertainment #WebSeries #CelebsInterviews #National #SubahSamachar
