Kangra News: बच्चों की शिक्षा, संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए मनमोहन सम्मानित

धर्मशाला। चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट कांगड़ा की ओर से बच्चों की शिक्षा एवं संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। यूनिट के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी को अंतरराष्ट्रीय अकादमी ऑफ ह्यूमन एक्सीलेंस इंडिया और माइक इंटरनेशनल संस्था यूएसए की ओर से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्या भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।यूनिट 2011 से अब तक करीब 5900 मामलों का सफल निपटारा कर चुकी है। वर्ष 2024 में ही 32 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया गया और कई संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगभग 15 विभागों से पत्राचार कर 1098 नंबर को स्कूलों, पंचायतों, बसों, टैक्सी, औद्योगिक क्षेत्रों, अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों, होटल-रेस्टोरेंट, मंदिरों, पुलिस स्टेशनों, वाइन शॉप और वर्षाशालाओं में प्रदर्शित करवाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बच्चों की शिक्षा, संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए मनमोहन सम्मानित #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar