VIDEO : नवरात्रि में चींचीं माता मंदिर में भव्य पूजा और भंडारे की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम

नवरात्रों के आगमन से पहले जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सांबा जिले की नंदनी पहाड़ियों में विराजमान चींचीं माता मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा इस वर्ष मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक लाइटिंग से अलौकिक रूप दिया गया है। श्रद्धालुओं की भारी आस्था के केंद्र इस मंदिर में हर साल नवरात्रों के दौरान विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं में नवरात्रों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए भी उचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करते हुए दर्शन करने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नवरात्रि में चींचीं माता मंदिर में भव्य पूजा और भंडारे की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम #SubahSamachar