Manipur Violence: जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर

मणिपुर के जिरिबाम जिले में हुई हिंसा को लेकर मणिपुर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट साझा की है। पुलिस के अनुसार काफी दूर से आए तीन कुकी विद्रोहियों और अन्य शख्स ने हमले की शुरुआत की थी। बता दें कि जिरिबाम जिले में पिछले महीने मैतेई और हमार नेताओं ने सुरक्षा बलों के कमांडरों के साथ शांति वार्ता के लिए मुलाकात की थी। पुलिस ने की बरामद शवो की पहचान वहीं पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हिंसा के बाद मौके से मिले शवों में से तीन की पहचान चुराचांदपुर जिले के कुकी विद्रोहियों के रूप में हुई है, चौथे शख्स की पहचान जिरिबाम के कुकी स्वयंसेवक के रूप में हुई है, जबकि पांचवें शख्स की पहचान मैतेई विद्रोही समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) या यूएनएलएफ (पी) के सदस्य के रूप में हुई है। काफी दूर से आए होंगे हमलावर- पुलिस पुलिस ने बताया कि तीनों कुकी विद्रोही कुकी लिबरेशन आर्मी (केएलए) के सदस्य थे। पुलिस को संदेह है कि तीनों कुकी विद्रोही दक्षिणी मणिपुर के पहाड़ी जिले चुराचांदपुर से आए होंगे, जो जिरिबाम जिले से करीब 230 किलोमीटर दूर है।पुलिस के अनुसार, तीन केएलए विद्रोही सेमिनलेन खोंगसाई, हाओगौलेन डोंगेल और नेहबोइथांग हाओकिप थे। मारा गया स्वयंसेवक लहुंखोहाओ हाओकिप था। यूएनएलएफ (पी) सदस्य बासपतिमयुम लखी कुमार शर्मा था। वह स्वयंसेवक के रूप में एक गांव की रखवाली कर रहा था। पुलिस ने बताया कि तीन कुकी विद्रोहियों और स्वयंसेवक ने जिरीबाम में हमले की शुरुआत की, जिसमें मैतेई समुदाय के बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जिसकी पहचान युरेम्बम कुलेंद्र सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि हमले की जगह पर पहुंची पुलिस टीम पर गोलीबारी की गई, टीम ने जवाबी कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित किया। In c/w the case of 06.09.2024, suspected Kuki militants had attacked Nungchappi village under Jiribam District resulting in death of 01 (one) senior citizen civilian identified as Yurembam Kulendra Singha (63) yrs S/O. (L) Y. Ramohon Singha of Rangar Part-I, Cachar, Assam, who…mdash; Manipur Police (@manipur_police) September 8, 2024 मणिपुर मेंविद्रोही समूहों की स्थिति बता दें कि यूएनएलएफ सबसे पुराना मैतेई विद्रोही समूह है, जो बाद में दो गुटों में टूट गया; पंबेई गुट ने नवंबर 2023 में केंद्र और राज्य सरकार के साथ एक त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। जबकि केएलए के दो गुट हैं, जिनमें से एक दो छाता कुकी-जो समूहों के साथ है, जिन्होंने राज्य सरकार और केंद्र के साथ विवादास्पद त्रिपक्षीय संचालन निलंबन (एसओओ) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manipur Violence: जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर #IndiaNews #National #Manipur #Imphal #JiribamViolence #Jiribam #Churachandpur #KukiInsurgents #ManipurPolice #MeiteiInsurgentGroup #SubahSamachar