Manipur: गृहमंत्री अमित शाह बोले- मणिपुर शांति और प्रगति के नए युग का बन रहा गवाह

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि एक समय में मणिपुर में आतंकवाद का बोलवाला था, लेकिन भाजपा ने राज्य को आतंकवाद से मुक्त कराया। आज मणिपुर शांति और विकास के नए युग का गवाह बन रहा है। वे आज यहां करीब 1300 करोड़ की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन और शलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा की सरकार ने उग्रवाद को हराते हुए राज्य के छह जिलों से सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) हटाया है। इस दौरान उन्होंने इंफाल में एतिहासिक 'कंगला नोंगपोक थोंग' (कंगला पूर्वी पुल) का उद्घाटन किया। औपनिवेशिक शासन के दौरान इसे नष्ट कर दिया गया था, ऐसी मान्यता है कि इसके बंद होने से मणिपुर को बहुत नुकसान हुआ है। इस पुल के फिर से खुलने से और अधिक शांति, समृद्धि और एकता आएगी। इसी तरह से गृहमंत्री ने मोइरांग में एतिहासिक 'आजाद हिंद फौज' मुख्यालय में उत्तर पूर्व में सबसे ऊंचे 165 फीट लंबे तिरंगे का अनावरण किया। यह वही जगह है जहां, नेताजी की आईएनए ने 1944 में तिरंगा फहराया था। उन्होंने कहा, तिरंगा हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की याद दिलाता रहेगा और युवाओं को प्रेरित करेगा। उन्होंने महान नेताजी सुभाष बाबू, आईएनए और मणिपुर के उन सभी बहादुरों को हमारी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। मोदी सरकार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे नायकों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदानों के बारे में जान सकें। इस दौरान उन्होंने मणिपुर में चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारें आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य ढांचे का लगातार विस्तार कर रही हैं। गृहमंत्री ने शुक्रवार को इंफाल के मरजिंग पोलो कॉम्प्लेक्स में 122 फीट की मार्जिंग पोलो प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, यह निश्चित रूप से विरासत को आगे ले जाएगा और अधिक युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manipur: गृहमंत्री अमित शाह बोले- मणिपुर शांति और प्रगति के नए युग का बन रहा गवाह #IndiaNews #National #Manipur #Imphal #AmitShah #HomeMinister #HomeMinistry #SubahSamachar