मणिपुर: अमित शाह ने इंफाल में मार्जिंग पोलो मूर्ति का उद्घाटन किया, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में मार्जिंग पोलो मूर्ति का उद्घाटन किया।पोलो खिलाड़ी की प्रतिमा 120 फीट ऊंची है। इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री ने चुराचंदपुर मेडिकल कॉलेज का भीउद्घाटनकिया। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह बिष्णुपुर जिले के मोइरंग में राष्ट्रीय ध्वज फहाराएंगे। यह वही स्थान है, जहां इंडियन नेशनल आर्मी के सैनिकों ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार तिरंगा फहराया था। उनका बिष्णुपुर जिले के चिंगेई लंपाक क्षेत्र में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है। शाह की यात्रा के मद्देनजर राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। गृह मंत्री गुरुवार को इंफाल पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री आर के राजन ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की थी। अमित शाह के कार्यक्रम स्थलों के आसपास के इलाके को ड्रोन और यूएवी (मानवरहित विमानों) के लिए उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 12:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मणिपुर: अमित शाह ने इंफाल में मार्जिंग पोलो मूर्ति का उद्घाटन किया, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह रहे मौजूद #IndiaNews #National #AmitShah #Manipur #MarjingPoloStatue #MarjingPoloComplex #EastImphal #SubahSamachar