Kullu News: 13 लाख से चकाचक होगी मणिकर्ण-बरशैणी सड़क
विकास की बातलोक निर्माण विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, सुगम होगा सफर बरसात में विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई है सड़क संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू आपदा में क्षतिग्रस्त हुई मणिकर्ण-बरशैणी सड़क की जल्द मरम्मत की जाएगी। इस पर लोक निर्माण विभाग 13 लाख रुपये खर्च करेगा। लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़क की मरम्मत होने से लोगों को सफर में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस धनराशि से लोक निर्माण विभाग विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करेगा। गौर रहे कि बारिश से सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई थी। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क में मरम्मत कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। ठेकेदार को दो महीने के अंदर यह काम पूरा करना होगा। निविदाएं 10 दिसंबर को खोली जाएंगी। कसोल, मणिकर्ण के बाद बरशैणी, पार्वती घाटी का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। बरशैणी, तोष, पुलगा की तरफ सालभर सैलानियों की आवाजाही रहती है। सड़क दुरूस्त होने से स्थानीय लोगों के साथ इस तरफ जाने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद ठाकुर ने कहा कि मणिकर्ण से लेकर बरशैणी तक सड़क की मरम्मत की जाएगी। विभाग घाटी की अन्य सड़कों की भी मरम्मत करवाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 15:57 IST
Kullu News: 13 लाख से चकाचक होगी मणिकर्ण-बरशैणी सड़क #Manikaran-BarshainiRoadWillBeRenovatedWithAnInvestmentOfRs13Lakh. #SubahSamachar
