Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अवश्य करें ये काम, सभी समस्याओं का होगा निवारण
Mangalwar Ke Upay:हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि, जो व्यक्ति सच्चे मन से बजरंगबली की आराधना करता है, उसके जीवन से सभी तरह के भय दूर होते हैं। साथ ही व्यक्ति नकारात्मकता से भी छुटकारा पाता है। धार्मिक ग्रंथों में हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, क्योंकि वे सभी कष्टों का निवारण करते हैं। कहते हैं कि, मंगलवार को उनकी उपासना विशेष फलदायी होती हैं। यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। हालांकि, मंगलवार को कुछ सरल उपाय करना और भी कल्याणकारी होता है। इसके प्रभाव से न केवल बजरंगबली की असीम कृपा बल्कि कुंडली में मंगल ग्रह का स्थान भी मजबूत होता है। ऐसे में आइए मंगलवार के इन सरल उपायों को जानते हैं। Gupt Navratri 2026:गुप्त नवरात्रि में होती है दस महाविद्याओं की पूजा, जानें इन दिनों क्या करें और क्या नहीं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 15:52 IST
Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अवश्य करें ये काम, सभी समस्याओं का होगा निवारण #Religion #National #MangalwarKeUpay #MangalwarKeUpayForMoney #UpayForSuccess #MangalDoshUpay #SubahSamachar
