Mangal Gochar 2025: 13 सितंबर से मेष सहित इन राशि वालों को व्यापार में होगा मनचाहा लाभ, मंगल करेंगे गोचर
Mangal Gochar 2025 : 13 सितंबर 2025 को ग्रहों के सेनापति मंगल राशि परिवर्तन करने वाले हैं। वह रात 8 बजकर 18 मिनट पर तुला में प्रवेश करेंगे। चूंकि मंगल लगभग 45 दिनों में राशि परिवर्तन करते हैं, इसलिए यह गोचर एक लंबे समय के बाद हो रहा है। यही कारण है कि इसका प्रभाव देश-दुनिया के कार्य से लेकर जातकों के करियर-कारोबार पर दिखाई देगा। बता दें, नवग्रहों में मंगल ऊर्जा, पराक्रम और दृढ़ संकल्प के कारक है। कुंडली में उनका स्थान मजबूत होने पर व्यक्ति उत्साही स्वभाव और निडर बनता है। वहीं उनके गोचर से भी जातकों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। हालांकि, मंगल का तुला राशि में आना मेष, मिथुन और कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ पहुंचा सकता है। इन जातकों को व्यापार में मनचाहा लाभ और विरोधियों से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में आइए इनके राशिफल को विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 12:38 IST
Mangal Gochar 2025: 13 सितंबर से मेष सहित इन राशि वालों को व्यापार में होगा मनचाहा लाभ, मंगल करेंगे गोचर #Predictions #National #MangalRashiParivartan #MangalRashiParivartanDate #MangalRashiParivartanImpact #MangalRashiParivartanHoroscope #MangalGochar2025 #MangalGochar2025InTula #ImpactMangalGocharInTulaRashi #SubahSamachar