Firozabad News: 25 नवंबर तक हटे मंगल बाजार,वरना होगा हनुमान चालीसा पाठ
संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने ओवरब्रिज के नीचे लगने वाले मंगल बाजार को बंद कराने के लिए प्रशासन को चेतावनी दी है। विहिप के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि पिछले आदेशों के बावजूद अवैध रूप से लग रहे इस बाजार को तत्काल हटाया जाए। बाजार के कारण कॉलेज जाने वाली छात्राओं, महिलाओं और यात्रियों को भारी आवागमन संबंधी दिक्कतें होती हैं। 25 नवंबर तक बाजार को स्थानांतरित करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि बाजार नहीं हटाया गया, तो क्षेत्रीय दुकानदारों को साथ लेकर बाजार बंद किया जाएगा और उसी स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 18:04 IST
Firozabad News: 25 नवंबर तक हटे मंगल बाजार,वरना होगा हनुमान चालीसा पाठ #MangalBazaarShouldBeRemovedByNovember25 #OtherwiseHanumanChalisaWillBeRecited. #SubahSamachar
