Mandla News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने सात मोटर साइकिलें जब्त कर तीन युवकों को हिरासत में लिया

जिले की कोतवाली पुलिस ने लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह से सात चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से महिष्मति घाट, नेहरू पार्क और अन्य इलाकों से बाइक चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवकों ने बाइक चोरी की वारदातों को कबूल किया, जिसके बाद उनके कब्जे से सात मोटर साइकिलें बरामद की गईं। ये भी पढ़ें:Gwalior News:जिगरी दोस्त ने शराब के नशे में सिर पर पत्थर पटककर की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ऋषि यादव उम्र 23 निवासी तिलक वार्ड, ईशान खान उम्र 21 निवासी तिलक वार्ड और फरदीन खान उम्र 23 निवासी जेल घाट, मंडला के रूप में हुई है। तीनों आरोपी मिलकर कोतवाली और नैनपुर थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करते थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की वारदातों में शामिल था और इन्हें आसानी से बेचने के लिए मोटर साइकिलों के नंबर प्लेट व अन्य पहचान छुपा देता था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि चोरी की अन्य घटनाओं का भी पता लगाया जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से पूछताछ के बाद जिले में हुई कई पुरानी बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकेगा। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के साथ उपनिरीक्षक सकरू सिंह धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक भुलेश्वर वामनकर, नीरज मिश्रा, प्रधान आरक्षक पूरन इडियाचे, आरक्षक रमेश सिंगरोरे, प्रियांस पाठक, मृदुल पटेल, धीरेन्द्र तेकाम, संदीप परते, रज्जन तेकाम, मधुर धुर्वे, दिनेश झारिया और जगदीश धुर्वे की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सक्रियता से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और शहर में कानून व्यवस्था मजबूत होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 15:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandla News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने सात मोटर साइकिलें जब्त कर तीन युवकों को हिरासत में लिया #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Mandla #MandlaPolice #BikeThiefGangBusted #VehicleRecovered #KotwaliPolice #KotwaliPoliceStationIn-charge #PresentedInCourt #LawAndOrder #SubahSamachar