Mandi News: मंडी के शूटरों ने राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में जीते 21 मेडल
मंडी। सिरमौर के धौलाकुआं में हुई 30वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में लखनपाल शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी मंडी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शूटरों ने विभिन्न इवेंट में 21 पदक जीते हैं। अकादमी के ग्रीक मिन्हास ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 में गोल्ड और आद्विक यादव ने सिल्वर मेडल जीता है। महिला अंडर-12 वर्ग में ऋदानशा चंद्रन ने गोल्ड मेडल हासिल किया। आरना दुबे ने महिला वर्ग के अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-21 मुकाबलों में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अर्पिता शर्मा ने 25 मीटर और 50 मीटर वर्ग में दो गोल्ड जीते। सार्थक लखनपाल के खाते में 6 पदक, वैभव जगोटा ने जीते तीन स्वर्णपुरुष वर्ग में सार्थक लखनपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर वर्ग में चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल हासिल किए। वैभव जगोटा ने भी पुरुष वर्ग के 10, 25 और 50 मीटर मुकाबलों में तीन स्वर्ण पदक जीते। जूनियर वर्ग में अरमान वर्मा और आदित्य राणा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीते। अकादमी के संचालक अजय लखनपाल ने कहा कि प्रिंस शर्मा, आदित्य शर्मा, आकांक्षा ठाकुर, अयान गुप्ता, गुरदेव सिंह, अरनव ठाकुर, अंवित महाजन, वैभव शर्मा, चिन्मय शर्मा, मेहुल लखनपाल, अजय लखनपाल, अन्वेष शर्मा, शिवम ठाकुर, अंकिता सिंह चौहान, ताविशी शर्मा और इलियास खान समेत अन्य शूटरों ने भी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये सभी शूटर नार्थ जोन, ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र इंटर-स्कूल और प्री-नेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 18:13 IST
Mandi News: मंडी के शूटरों ने राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में जीते 21 मेडल #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar