बारिश से मंडी बेहाल : 333 सड़कें, 402 ट्रांसफार्मर बंद, 62 पेयजल योजनाएं ठप
मंडी। भारी बारिश के कारण मंगलवार को जिला मंडी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शाम 5:00 बजे तक जिलेभर में 333 सड़कें, 402 बिजली ट्रांसफार्मर और 62 पेयजल योजनाएं बाधित रहीं। सबसे ज्यादा 95 सड़कें सराज क्षेत्र में ठप हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-03 मंडी-कुल्लू भी अवरुद्ध चल रहा है।धर्मपुर डिवीजन में 57, करसोग में 62, थलौट में 54, मंडी-2 में 10, जोगिंद्रनगर में छह, पधर में 24, गोहर में चार, सुंदरनगर में पांच और सरकाघाट में 15 सड़कें ठप पड़ी हैं। वहीं, गोहर में 57, थलौट में 170, करसोग में 133, मंडी में 25, सुंदरनगर में 15 और जोगिंद्रनगर में दो ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाकों में ब्लैकआउट रहा। पेयजल योजनाओं में थुनाग में 16, करसोग में सात, बग्गी में दो, मंडी में नौ, धर्मपुर में 17, पधर में छह और सुंदरनगर डिवीजन में पांच योजनाएं बाधित हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है।जोगिंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग चीहर के पास रही बाधितलडभड़ोल (मंडी)। क्षेत्र में सड़कों की नालियां और कलवर्ट बंद होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है। भूस्खलन से जोगिंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग चीहर के पास बाधित रहा। सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने से यातायात पूरी तरह से रुक गया। उधर, पीडब्ल्यूडी के नेरी अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता किशोरी लाल चौहान ने बताया कि जोगिंद्रनगर सरकाघाट मार्ग को दोपहर एक बजे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। खड़िहार रक्क्तल सड़क को भी बहाल कर दिया है। बैजनाथ-नेरी सड़क को कोठी से छोटे वाहनों के लिए बहाल है। चीहर के समीप सड़कपर पत्थर गिरने से बंद सड़क। स्रोत जागरूक पाठक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:13 IST
बारिश से मंडी बेहाल : 333 सड़कें, 402 ट्रांसफार्मर बंद, 62 पेयजल योजनाएं ठप #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar