मंडी तेजाब कांड: पीड़िता ममता ने चार दिन बाद पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम, जानिए पूरा मामला
बहुचर्चित मंडी तेजाब कांड की पीड़िता ममता (41) चार दिन बाद जिंदगी की जंग हार गईं। बुधवार देर रात 11:45 बजे पीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली। 15 नवंबर को सैण मोहल्ले में पीड़िता के पति नंद लाल ने पारिवारिक विवाद के बीच तेजाब फेंक पहली मंजिल से धक्का देकर ममता को नीचे गिरा दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 12:21 IST
मंडी तेजाब कांड: पीड़िता ममता ने चार दिन बाद पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम, जानिए पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #MandiAcidAttackCase #SubahSamachar
