महिला विश्व कप: ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी, जानें द.अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया से कितने
भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम की तीन धाकड़ खिलाड़ी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली है। इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीता था। हालांकि, यह चौंकाने वाला रहा कि टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन करने वालीं प्रतिका रावल इस टीम में नहीं हैं। वह सेमीफाइनल से पहले चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। इसके अलावा उपविजेता दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भी तीन-तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 13:23 IST
 
महिला विश्व कप: ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी, जानें द.अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया से कितने #CricketNews #International #IccWomen'sWorldCup2025 #SmritiMandhana #JemimahRodrigues #DeeptiSharma #IndiaWomen #LauraWolvaardt #TeamOfTheTournament #IccCricket #SubahSamachar
