Jammu News: आपदा प्रभावित वार्डों में नुकसान का जल्द हो आकलन,पीड़ित परिवारों को दें राहत

-आवास एवं शहरी विकास की आयुक्त सचिव ने बाढ़ से प्रभावित वार्डों का किया दौरा-नगर निगम कमिश्नर को दिए निर्देश, जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को दी जाए राहत अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। भीषण बारिश से प्रभावित हुए शहर के वार्डों का आवास एवं शहरी विकास विभाग की आयुक्त सचिव मनदीप कौर ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर रिपोर्ट दें। जल्द से जल्द राहत व बचाव का काम पूरा किया जाए। शहरी विकास विभाग की आयुक्त सचिव मंदीप कौर ने नगर निगम कमिश्नर डाॅ. देवांश यादव के साथ बारिश व बाढ़ से प्रभावित वार्ड ग्रेटर कैलाश, सैनिक कॉलोनी, सुंजवां, बठिंडी, बोरिया बस्ती, बहू किला, विक्रम चौक, तवी ब्रिज, तालाब तिल्लो, रूपनगर, राजिंदर नगर और बन तालाब का निरीक्षण कर किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी ली। आयुक्त को नगर निगम के आयुक्त ने अब तक किए जा चुके राहत कार्य की जानकारी दी। आयुक्त सचिव ने निर्देश दिए कि जहां पर भी नुकसान हुआ है वहां पर स्थायी समाधान देने की कोशिश की जानी चाहिए। सरकारी खजाने का बजट बर्बाद न हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है।इनसेट --- बारिश के पानी की निकासी का उचित प्रबंध करे विभाग-शहरी विकास आयुक्त मंदीप कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करें। पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग को गहरे नालों की सफाई व मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता जुगल नागोत्रा, संयुक्त आयुक्त (जल संसाधन), जेएमसी फिरदौस अहमद काज़ी, जल शक्ति के अधीक्षण अभियंता सुनील गंडोत्रा मौजूद थे। बाढ़ से प्रभावित वार्डों का निरीक्षण करतीं शहरी विकास की आयुक्त सचिव मंदीप कौर। श्रोत नगर निगम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: आपदा प्रभावित वार्डों में नुकसान का जल्द हो आकलन,पीड़ित परिवारों को दें राहत #MandeepKaur #Secretary #RevenueDepartment #VisitEffectedAreas #SubahSamachar