Himachal: मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद, अब अगले साल जून में खुलेगा

कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाले दर्रों में बर्फ से लगातार बढ़ रही फिसलन के चलते सोमवार से मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। दारचा से लेह की ओर वाहन भेजना प्रशासन ने असुरक्षित माना है। 21 नवंबर से 7 दिसंबर तक लाहौल-स्पीति और लेह प्रशासन के बीच हुई वर्चुअल बैठक के बाद इस मार्ग को सीमित अवधि के लिए खुला रखने का निर्णय लिया था। इस अवधि में पर्यटकों को केवल बारालाचा दर्रे तक जाने की अनुमति मिल रही थी, लेकिन मार्ग पर ब्लैक आइस जमने से फिसलन काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 07:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद, अब अगले साल जून में खुलेगा #CityStates #Shimla #ManaliLehRoad #SubahSamachar