Agra: पत्नी का इलाज कराने गए थे दिल्ली, घर से लाखों के जेवर हो गए चोरी...भाई-भाभी पर गहराया शक

आगरा के शाहगंज के वेस्ट अर्जुन नगर में एक युवक पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गया। इधर, घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों रुपये के जेवर चोर समेट ले गए। पीड़ित ने भाई और भाभी पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित मनीष चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह 8 अक्तूबर को पत्नी मंजू का इलाज कराने एम्स, दिल्ली गए थे। घर पर दो बेटियां थीं। उनकी देखभाल के लिए अपने मित्र राम कृपाल शर्मा से कहकर गए थे। बेटियां 15 अक्तूबर की रात ताला लगाकर राम कृपाल के घर सोने चली गईं। सुबह जब कोचिंग जाने के लिए लौटीं तो ताला टूटा देखा। उन्होंने राम कृपाल को फोन कर बुलाया। घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। सामान इधर-उधर बिखरा था। वह इलाज कराने के बाद घर लौटे। उन्होंने अपने भाई मनोज और भाभी पर शक जाहिर करते शिकायत की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: पत्नी का इलाज कराने गए थे दिल्ली, घर से लाखों के जेवर हो गए चोरी...भाई-भाभी पर गहराया शक #CityStates #Agra #Shahganj #WestArjunNagar #Theft #Burglary #Cash #Jewellery #LakhsStolen #ManishChaudhary #Manju #SubahSamachar