Amritsar: गांव ठठे में जमीन विवाद में 21 साल के युवक के सीने में दागी गोलियां, दातर से वार कर उतारा मौत के घाट
अमृतसर में थाना लोपोके के अधीन गांव ठठे में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दीं और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में 21 वर्षीय जसकरण सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके पिता अजीत सिंह गंभीर घायल हो गए। मृतक के परिजनों के अनुसार, काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था। सुबह जसकरण जब जमीन पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जसकरण के सीने में गोली लगी। उस पर दातर से वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। जसकरण अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पुलिस अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी। माैके का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:19 IST
Amritsar: गांव ठठे में जमीन विवाद में 21 साल के युवक के सीने में दागी गोलियां, दातर से वार कर उतारा मौत के घाट #Crime #Amritsar #AmritsarMurder #AmritsarCrime #SubahSamachar
