Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने विधवा को प्रेमजाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर लूटी आबरू

बरेली में दूसरे समुदाय के युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उससे एक लाख रुपये लेकर हड़प लिए। पीड़ित महिला ने बारादरी थाने में युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहर के दुर्गानगर निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह दो साल पहले हुआ था। एक साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई। कुछ समय पहले महिला की जान पहचान जोगी नवादा चावल मंडी निवासी शोईब से हो गई। शोईब ने खुद को अविवाहित बताकर शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। शोईब ने महिला से एक लाख रुपये भी लेकर हड़प लिए। महिला का आरोप है कि शोईब एक लाख रुपये भी नहीं लौटा रहा है और निकाह भी नहीं कर रहा है। शोईब ने उसकी पिटाई भी की। इसकी शिकायत करने महिला शोईब के घर गई तो उसके पिता भूरा और मां ने भी मारपीट की। बारादरी थाने में महिला की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने विधवा को प्रेमजाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर लूटी आबरू #CityStates #Bareilly #LoveTrap #Widow #Crime #Police #SubahSamachar