Sonipat Murder: युवक को घर से बुलाकर ले गए, हत्या कर ड्रेन में फेंका अर्धनग्न शव, पुलिस ने शुरू की जांच
सोनीपत के गांव थाना खुर्द के युवक को घर से बुलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए कंवाली-नाहरा रोड पर ड्रेन नंबर-आठ में अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया। परिजन जब उसकी तलाश कर रहे थे तो उन्हें ड्रेन में शव पड़ा होने का पता लगा। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर युवक को बुलाकर ले जाने वाले ग्रामीण समेत अन्य पर हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया है। खरखौदा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव थाना खुर्द निवासी मंजीत ने पुलिस को बताया कि वह रोहतक डाक विभाग में कार्यरत है। उनका छोटा भाई उमेश गांव में ही मां बिमला व अपनी पत्नी प्रिया के साथ उससे अलग रहता था। गुरुवार दोपहर को उसका भाई उमेश घर पर मौजूद था। इसी दौरान गांव का कुलदीप उनके घर आया और कोई काम होने की बात कहकर उसके भाई को अपने साथ ले गया। उसके बाद से उसका भाई वापस नहीं आया। उनकी मां रात भर उसके भाई का इंतजार करती रही। जब शुक्रवार को वह भी काफी देर तक नहीं पहुंचा तो उसकी मां कुलदीप के घर पहुंची। वहां कुलदीप ने उसकी मां को उमेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही कहा कि उसका मोबाइल, डेबिट कार्ड व पैसे चोरी हो गए हैं। वह तो उनकी तलाश कर रहा है। जिस पर मां बिमला ने छोटे भाई के लापता होने की जानकारी मंजीत को दी। मंजीत ने बताया कि उसने अपने भाई की तलाश को अभियान शुरू कर दिया। उन्हें देर शाम सूचना मिली कि एक युवक का शव कंवाली-नाहरा रोड पर ड्रेन नंबर-8 में अर्धनग्न अवस्था में है। जिस पर वह अपने परिवार को लेकर ड्रेन पर पहुंचे। उन्हें ड्रेन में उमेश का शव पड़ा मिला। उसकी गले के पास चोट मारकर हत्या की गई थी। साथ ही गले के पास से जलाया भी गया था। उसके भाई के कपड़े पॉलिथीन में बांधकर उसके पास ही डाले गए थे। जिस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मंजीत की शिकायत पर कुलदीप व अन्य के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 10:47 IST
Sonipat Murder: युवक को घर से बुलाकर ले गए, हत्या कर ड्रेन में फेंका अर्धनग्न शव, पुलिस ने शुरू की जांच #Crime #Sonipat #Murder #SubahSamachar