दामाद की ससुराल में पिटाई: पत्नी को भी नहीं आया रहम, बेइज्जती के दर्द को नहीं झेल सका वो...दे दी जान

आगरा के जगदीशपुरा के कलवारी, राैयल नगर क्षेत्र में 11 नवंबर को मो. आदिल नामक युवक के फंदे पर लटक कर आत्महत्या के मामले में परिजनों ने पत्नी और ससुरालियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मां मेहरुन निशा का आरोप है कि पत्नी और उसके मायके वालों ने बेटे की पिटाई की थी, इसके कारण अवसाद में आकर बेटे ने जीवन लीला समाप्त कर ली। मेहरुन निशा ने बताया कि बेटे का अपनी पत्नी सामिया से विवाद चल रहा था। 30 अक्टूबर को बेटा पत्नी को लेने ससुराल खेरिया मोड़ राधे वाली गया था। वहां पत्नी सामिया,उसका जीजा चांद,जीजा का भाई फरीद,आशिक कुरैशी और दो अज्ञात ने मारपीट कर दी। दोबारा ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी। इस बात से बेटा अवसाद में आ गया था। उसके अंतिम संस्कार के बाद अब उन्होंने शिकायत की है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 05:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra



दामाद की ससुराल में पिटाई: पत्नी को भी नहीं आया रहम, बेइज्जती के दर्द को नहीं झेल सका वो...दे दी जान #CityStates #Agra #SubahSamachar