Uttarakhand Road Accident: रानीखेत में दर्दनाक हादसा...ताड़ीखेत में कार खाई में गिरी, बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर
रानीखेत के ताड़ीखेत क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रानीखेत से ताड़ीखेत की ओर जा रही कार (यूके 18-4995) हाईडिल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 85 वर्षीय कुशल सिंह रौतेला की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार कार को ग्राम ऐराड़ी निवासी लाखन सिंह बिष्ट पुत्र रतन सिंह बिष्ट चला रहे थे। उनके साथ कार में गनियाद्योली निवासी अनुराधा बिष्ट (42) पत्नी कुलदीप बिष्ट भी सवार थीं।हादसे में अनुराधा को गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उप जिला चिकित्सालय रानीखेत रेफर किया गया है। वहीं कार में सवार करन राजौरिया को मामूली चोटें आईं। चालक लाखन सिंह का कहना है कि वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया और ब्रेक भी फेल हो गए, जिससे संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:29 IST
Uttarakhand Road Accident: रानीखेत में दर्दनाक हादसा...ताड़ीखेत में कार खाई में गिरी, बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर #CityStates #Almora #RanikhetNews #AlmoraRoadAccident #UttarakhandRoadAccident #SubahSamachar