Budaun News: वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नशे में परिजनों से झगड़े के बाद घर से निकला था

बदायूं में वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। नशे की हालत में युवक परिजनों से झगड़कर घर से निकल गया था। हाईवे पर पहुंचा तो किसी वाहन से उसे टक्कर लग गई। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव पडौआ के रहने वाले सुभाष (32 वर्ष) पुत्र भगवानदास सोमवार की शाम को शराब के नशे में घर पहुंचा। परिवार के साथ वह झगड़ा करने लगा। जैसे-तैसे परिवार के लोगों ने उसको शांत कर दिया। मंगलवार की सुबह को वह घर से निकल गया। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर एफआईआई गोदाम के पास उसका शव मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के मामा अवनीश कुमार ने बताया कि सुभाष पेंटर का काम करते थे। वह शराब पीने के आदी थे। मंगलवार की सुबह वह घर से बिना किसी को बताए निकल गए। उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वाहन की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नशे में परिजनों से झगड़े के बाद घर से निकला था #CityStates #Budaun #RoadAccident #ManDies #SubahSamachar