Ludhiana: समराला चाैक पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, युवक की मौत; बेटा घायल

लुधियाना के समराला चौक फ्लाइओवर पर सोमवार की देर रात को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद आरोपी कंटेनर चालक गाड़ी छोड़ कर वहां से फरार हो गया। हादसे के तुरंत बाद दोनों तरफ से वाहन रुक गए। लोगों ने किसी तरह से ट्रैक्टर ट्राली चालक और उनके बेटे को सीएमसी अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान गांव निच्ची मंगली निवासी मलकीत संह के रुप में हुई है, जबकि घायल की पहचान उनके बेटे हरदीप सिंह के रुप में हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन सात की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कंटेनर कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह ने बताया कि वह और उनके पिता मलकीत सिंह अपने ट्रैक्टर ट्राली पर जालंधर बाइपास से समराला चौक फ्लाईओवर से होते हुए फोकल प्वाइंट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर पर पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। हरदीप सिंह ने रोते हुए बताया कि कंटेनर की टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्हें कुछ पल के लिए पता ही नहीं चला कि क्या हुआ। जब थोड़ा होश आया तो उसने देखा कि पिता मलकीत सिंह ट्रैक्टर पर नहीं थे। जब उन्हें ढूंढा तो देखा कि वह पुल के बीच बने गैप से टक्कर लगने के बाद नीचे गिर चुके थे। उसे भी चोट लगी हुई थी, लेकिन उसने पिता को देख हिम्मत जुटाई और वहां रुके लोगों की मदद से पिता को ई रिक्शा पर ले जाकर सीएमसी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डाक्टरों ने पिता को मौत घोषित कर दिया। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन सात की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले ट्रैफिक क्लीयर करवाया और उसके बाद कंटेनर कब्जे में लेकर कार्रवाई की। बताया जाता है कि मरने वाला मलकीत सिंह अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। बेटा पढ़ाई करता है और वह साथ में पिता की हेल्प करवाने के लिए चला गया था। जांच अधिकारी एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी का वाहन कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: समराला चाैक पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, युवक की मौत; बेटा घायल #CityStates #Ludhiana #LudhianaAccident #SamralaChowk #SubahSamachar