Kangra News: पारिवारिक झगड़े के बाद व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, टांडा रेफर
धर्मशाला। पुलिस चौकी योल के तहत एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया। व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला से घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब पीड़ित की बेटी के बयान दर्ज किए तो उसने बताया कि घर में अकसर माता-पिता के बीच झगड़ा होता रहता था। मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसकी मां ने पंचायत प्रधान और रिश्तेदारों को मौके पर बुलाया था। सभी ने पिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच उन्होंने कोई नशीली दवाई या जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 21:24 IST
Kangra News: पारिवारिक झगड़े के बाद व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, टांडा रेफर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
