Bareilly News: बरातघर में बहन की हो रही थी शादी, घर में भाई ने फंदा लगाकर दी जान; मातम में बदलीं खुशियां

बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी बहन की शादी के दौरान घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने कमरे में उसका शव लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गमगीम माहौल में उसकी बहन की शादी की रस्में पूरी हुईं। इसके बाद दुल्हन को रात में विदा कर दिया। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर निवासी भजन लाल की पुत्री मुस्कान की रविवार शाम बरात आई थी। भोजीपुरा में एक बरातघर में शादी की रस्म चल रही थी। परिवार के सारे सदस्य व रिश्तेदार बरातघर में खाना खा रहे थे। इसके साथ ही शादी रस्में की जा रही थीं। बरात बैंड-बाजे के साथ चढ़ाई जा रही थी। तभी दुल्हन के सगे भाई 22 वर्षीय आलोक कुमार ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। यह भी पढ़ें-UP News:बाजार में चोरचोर का शोर मचाकर पति के पीछे दौड़ी पत्नी, सच जानकर हर कोई रह गया हैरान किसी काम से परिवारवाले घर गए तो आलोक का शव घर के बरामदे में फंदे पर मिला। परिजन उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज में ले गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी फोर्स को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 11:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरातघर में बहन की हो रही थी शादी, घर में भाई ने फंदा लगाकर दी जान; मातम में बदलीं खुशियां #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Wedding #ManCommittedSuicide #Police #SubahSamachar