Baghpat News: प्रभु के नाम स्मरण मात्र से पवित्र हो जाते हैं मनुष्य

-अग्रसेन भवन में राम कथा महोत्सव के दूसरे दिन यज्ञ और कथा हुईफोटो संख्या 5संवाद न्यूज एजेंसीबड़ौत। नगर के अग्रसेन भवन में सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा के तत्वावधान में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव एवं जनकल्याण यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को वेदियों की पूजा-अर्चना की गई। आचार्य उमेश कौशिक ने पंचांग पीठ, चतुष्ठ योगिनी, वास्तु मंडल, क्षेत्रपाल मंडल, नवग्रह मंडल, रुद्र कलश, ध्वज पूजन विधि से अनुष्ठान संपन्न कराया। कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण महाराज ने भगवान श्रीराम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु के नाम का स्मरण मात्र से मनुष्य पवित्र हो जाता है। जीवन में शारीरिक कष्ट होने पर मां, मानसिक कष्ट में पिता और सांसारिक कष्ट से मुक्ति पाने के लिए गुरु की शरण लेना चाहिए। यही संदेश रामायण देती है। विद्वत परिषद के आचार्य प्रवीण शिवम शास्त्री, लवकेश भगत, कुंदन भारद्वाज ने भी धार्मिक प्रवचन सुनाएं। कथा में डॉ. सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र तिवारी, डॉ. रमेशचंद्र वशिष्ठ, राजेन्द्र आत्रेय, संजय कौशिक, राजेश कौशिक, हरिशंकर अग्रवाल मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 16:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: प्रभु के नाम स्मरण मात्र से पवित्र हो जाते हैं मनुष्य #ManBecomesPureByMerelyRememberingTheNameOfTheLord #SubahSamachar