जांजगीर चांपा: शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे, रॉड और डंडे से शख्स के साथ मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम धुरकोट में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर संजोग बरेठ और उसके साथी से राड,डंडे से प्राणघातक हमला कर मारपीट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त रॉड, डंडे को बरामद किया गया है,मामला सिटी कोतवाली जांजगीर थाना क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार पीड़ित संजोग कुमार बरेठ निवासी नवाभाठा धुरकोट द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 8 नवंबर को अपने साथी लालू उर्फ अंतराम के साथ अपने मोटर सायकल घर जा रहा था। इस बीच ग्राम धूरकोट के बिजली आफिस के पास पहुंचा था तभी गांव का रामजी सूर्यवंशी उसका भाई मनोज सूर्यवंशी तथा विरेन्द्र सूर्यवंशी एंव ददुआ चारो लोग दो मोटर सायकल से आकर मोटर सायकल के सामने अडाकर शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे। तब उन्हे पैसे देने से मना किया तो चारो लोगो ने मेरे और साथी को हत्या करने के नियत से राड एंव डण्डा से प्राण धातक हमला कर कर चोंट पहुंचाया । फिर मौके से भाग गये। सिटी कोतवाली जांजगीर थाना में रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच में लिया गया। जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी के नाम (1) रामजी रत्नाकर उर्फ बड़े गुड्डू पिता अभयराम रत्नाकर जाति सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष (2) विरेन्द्र कुमार लशार उर्फ छोटू पिता कौशल लसार उम्र 29 वर्ष (3) नंद किशोर मार्चे उर्फ ददुवा पिता गजाधर मार्च उम्र 22 वर्ष (4) मनोज कुमार रत्नाकर पिता अभयराम रत्नाकर उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम धुरकोट थाना जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:14 IST
जांजगीर चांपा: शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे, रॉड और डंडे से शख्स के साथ मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampaNews #JanjgirChampaTodayNews #JanjgirChampaNewsToday #SubahSamachar
