Delhi News: मौसेरी बहन के घर से लाखों के आभूषण चोरी करने वाला गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। बिंदापुर इलाके में अपनी मौसेरी बहन के घर घूमने आया युवक लाखों के आभूषण ले उड़ा। मौके से मिले साक्ष्य से पुलिस को वारदात में परिचित के शामिल होने का शक हुआ। छानबीन के बाद आरोपी को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश स्थित उसके नाना के घर से लाखों के गहने बरामद कर लिए। द्वारका जिला पुलिस उपयुक्त अंकित सिंह मुताबिक 9 नवंबर को उत्तम नगर निवासी मनजिंदर कौर ने वारदात की शिकायत की। सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता चला कि कोई भी बाहरी व्यक्ति घर नहीं आया। न ही घर का कोई भी दरवाजा या ताले टूटे मिले। पुलिस ने इमारत में रहने वाले ही किसी परिचित पर चोरी का शक जताया। पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता का भाई परमजीत सिंह लुधियाना पंजाब से यहां आया था।लुधियाना के जीटीबी नगर पहुंची टीम की पूछताछ में आरोपी ने खुद को उप निरीक्षक बताया। पहचान पत्र दिखाने के लिए कहने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि गहने को उसने हिमाचल प्रदेश के अंबोटा में अपने नाना के घर पर एक बिस्तर के अंदर छिपाई है। जहां पहुंचकर पुलिस ने गहने बरामद कर लिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: मौसेरी बहन के घर से लाखों के आभूषण चोरी करने वाला गिरफ्तार #ManArrestedForStealingJewelleryWorthLakhsFromCousin'sHouse #SubahSamachar