UP News: मंत्री संजय निषाद का जीभ काटने पर 5.51 लाख का इनाम, बलिया के इस शख्स ने किया एलान

बलिया जिले के बांसडीह कस्बा में विगत दिनों आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद के एक बयान के बाद जनपदवासी आक्रोशित हो गए है। मंत्री के बयान के विरोध में जिले भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार के मंत्री के बयान पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बलिया के लोगों को दलाल कहने वाले कैबिनेट मंत्री को घेरते हुए उनका जीभ काट लेने की बात कही। साथ ही मंत्री का जीभ काटने वाले को पांच लाख 51 हजार का इनाम देने का एलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि बलिया बागियों की धरती है, देश आजाद होने से पांच वर्ष पहले बलिया के सेनानियों ने बलिया को आजाद करा लिया था। लेकिन खुद ही दलाल मंत्री जनपदवासियों को दलाल कह कर सुरक्षित चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: मंत्री संजय निषाद का जीभ काटने पर 5.51 लाख का इनाम, बलिया के इस शख्स ने किया एलान #CityStates #Ballia #Varanasi #UttarPradesh #BalliaNews #MinisterSanjayNishad #BalliaLatestNews #SubahSamachar