Firozabad: ग्राहक बनकर सराफ की दुकान आए महिला-पुरुष, बिछिया दिखाने को कहा, सोने की अंगूठी का डिब्बा किया पार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रविवार की दोपहर महिला-पुरुष ग्राहक बनकर सराफ की दुकान पर आए। उन्होंने दुकान से सोने की अंगूठियों से भरा डिब्बा पार कर दिया। उसमें लाखों रुपये की अंगूठी थी। दुकानदार ने बताया कि दोनों बिछिया खरीदने के बहाने आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है। मामला नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गदलपुरा गांव का है। गांव निवासी रामसेवक की गांव में नीलेश ज्वेलर्स नाम से सराफ की दुकान है। रविवार दोपहर दो बजे करीब महिला और पुरुष कार से दुकान पर बिछिया खरीदने के लिए पहुंचे। ज्वैलर्स ने बताया कि बिछिया पसंद करने के बाद वह हिसाब जोड़ने लगे। इसी बीच दोनों शातिरों ने पास ही रखा सोने की अंगूठियों का डिब्बा पार कर दिया। डिब्बे में 10 सोने की अंगूठियां थीं बताया कि डिब्बे में 10 सोने की अंगूठियां रखी हुई थीं। उनके जाने के बाद जब उन्होंने अंगूठियों का डिब्बा देखा तो उनके होश उड़ गए। अंगूठियों से भरा डिब्बा गायब था। सीसीटीवी चेक किया तो फुटेज में ग्राहक डिब्बा उठाते हुए दिख रहा है। स्वर्णकार ने अंगूठियों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई है। महिला-पुरुष की तलाश की जा रही है सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पड़ताल करते हुए शातिर महिला-पुरुष की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्वर्णकार की दुकान से कोई सामान उठाकर ले गया है। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। स्वर्णकार ने मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 20:48 IST
Firozabad: ग्राहक बनकर सराफ की दुकान आए महिला-पुरुष, बिछिया दिखाने को कहा, सोने की अंगूठी का डिब्बा किया पार #CityStates #Firozabad #FirozabadCrime #FirozabadPolice #NaglaSinghiThana #SubahSamachar