Noida News: देखती रह गई ममता, बेटी को मौत की नींद सुला गई बस

देखती रह गई ममता, बेटी को मौत की नींद सुला गई बसमां के सामने बस ने युवती को मारी टक्करसेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र में क्रासा चौराहे के पास की घटना माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के क्रासा चौराहे के पास एक कंपनी की बस ने सड़क पार कर रही युवती को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के समय युवती की मां भी साथ थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को हिरासत और बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एंक्लेव में रहने वाली 19 साल की युवती निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शनिवार सुबह अपनी मां के साथ पैदल नौकरी पर जा रही थी। सेक्टर-142 के क्रासा चौराहे के पास सड़क पार कर रही थी तभी पीछे से बस ने युवती को टक्कर मार दी, जबकि मां बाल-बाल बच गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल घटना के समय मां भी बेटी के साथ कंपनी में नौकरी करने जा रही थी। सड़क पार करते समय बेटी बस की टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में बेटी को देकर मां बेसुध हो गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोगों से मदद मांगी। किसी तरह बेटी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन बचा नहीं सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: देखती रह गई ममता, बेटी को मौत की नींद सुला गई बस #MamtaKeptWatching #HerDaughterWasPutToSleepInDeath. #SubahSamachar