Mohanlal: ममूटी ने मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर दी बधाई, बोले- आप सचमुच इस ताज के हकदार हैं
आज शनिवार के दिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से घोषणा की गई कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस खुशखबरी के आते ही सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। अभिनेता के दोस्त ममूटी ने भी बधाई दी है। ममूटी ने कहा- आप सचमुच इस ताज के हकदार हैं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के दोस्त और अभिनेता ममूटी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,लाल, मुझे आप पर बहुत खुशी और गर्व है। More than a colleague, a brother, and an artist who has embarked on this wonderful cinematic journey for decades. The Dadasaheb Phalke Award is not just for an actor, but for a true artist who has lived and breathed cinema. So happy and proud of you, Lal. You truly deserve this… pic.twitter.com/z5e8qVolWL — Mammootty (@mammukka) September 20, 2025 पीएम मोदी ने भी दी बधाई प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स अकाउंट पर मोहनलाल को दादासाहेब पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। उन्होंंने लिखा, 'वे मलयालम सिनेमा और रंगमंच के अग्रणी प्रकाश स्तंभ हैं और केरल की संस्कृति के प्रति अत्यंत समर्पित हैं।' Shri Mohanlal Ji epitomises excellence and versatility. With a rich body of work spanning decades, he stands as a leading light of Malayalam cinema, theatre and is deeply passionate about the culture of Kerala. He has also delivered remarkable performances in Telugu, Tamil,… https://t.co/4MWI1oFJsJ pic.twitter.com/P0DkKg1FWL — Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:17 IST
Mohanlal: ममूटी ने मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर दी बधाई, बोले- आप सचमुच इस ताज के हकदार हैं #Entertainment #SouthCinema #National #Mohanlal #Mammootty #SubahSamachar