बेवकूफ हो तुम… , बिग बॉस 19 के वीकएंड का वार में होगा बवाल; एक-दूसरे पर जमकर बरसीं फरहाना और मालती

बिग बॉस 19 के आने वाले वीकएंड का वार एपिसोड में कुछ बवाल होने वाला है। शो से जारी हुए नए प्रोमो मेंफरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जोरदार भिड़ंत हो रही है। इसमें दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। देखें आखिर क्या हुआ दोनों के बीच। बिग बॉस 19 में हुआ बवाल रियलिटी शो बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में प्रतियोगी मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। दोनों के बीच की गहमागहमी दर्शकों का ध्यान खींच रही है। वीडियो की शुरुआत में फरहाना ने मालती को कहा, मैं कुछ भी बोलूं, तुम्हें क्या दिक्कत है इसपर मालती ने कहा, मेरे पास आकर मत बोला करो। आगे फरहाना ने कहा- तुम्हारी बातें सुनने लायक नहीं होती, इसलिए कोई सुनता नही है। इसी के बाद दोनों में जोरदार बहस शुरू हो जाती है। #WeekendKaVaar Promo: Farrhana Bhatt vs Malti Chaharpic.twitter.com/HRuegrlcVk — BBTak (@BiggBoss_Tak) November 15, 2025 फरहाना और मालती का फूटा गुस्सा आगे प्रोमो में देखा गया कि फरहाना भट्ट ने कहा, 'मैंने बहुत कंट्रोल किया, अगर मैं कुछ बोल दूंगी तो फिर बाथरूम में जाकर रोना। इसपर मालती ने जवाब दिया, ऐसे व्यवहार के साथ जीवन में क्या करोगी' इसके बाद फरहाना कहती हैं कि वो मालती से नीचे नहीं गिरेंगी, चाहे जो भी हो जाए। साथ ही उन्होंने मालती को बेवकूफ और इडियट भी कहा। यह खबर भी पढ़ें:द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के क्लाइमैक्स सीन को लेकर मोना सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- सिर्फ बॉबी और मुझे… वीकएंड का वार होगा खास बिग बॉस 19 के इस वीकएंड का वार में डायरेक्टर रोहित शेट्टी बतौर मेहमान आने वाले हैं। आज शनिवार को इसका प्रसारण किया जाएगा।साथ ही वह कई प्रतियोगियों की क्लास भी लगाते दिखेंगे।आज शनिवार को शो से कोई प्रतियोगी बाहर भी हो सकताहै। इस बार कौन घर से बाहर जाएगा, यह जल्द ही पता चल जाएगा। अब शो में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, शहबाज, मालती चाहर, अशनूर और कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे बचे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेवकूफ हो तुम… , बिग बॉस 19 के वीकएंड का वार में होगा बवाल; एक-दूसरे पर जमकर बरसीं फरहाना और मालती #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #MaltiChahar #FarhanaBhatt #BiggBoss19WeekendKaVaar #Bb19 #SubahSamachar