Malti Chahar: मॉडलिंग के बाद फिल्मों में आईं, अब बिग बॉस का होंगी हिस्सा! आखिर कौन हैं दीपक चाहर की बहन मालती?
अभिनेत्री, लेखिका और निर्देशक मालती चाहर इन दिनों सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि वह जल्द ही सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकती हैं। हर साल, यह शो अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को एक साथ लाता है। इस सीजन में भी ऐसा ही हुआ है। अगर खबरें सही हैं तो मुम्किन है मालती शो की अगली कंटेस्टेंट हों।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:33 IST
Malti Chahar: मॉडलिंग के बाद फिल्मों में आईं, अब बिग बॉस का होंगी हिस्सा! आखिर कौन हैं दीपक चाहर की बहन मालती? #Bollywood #Entertainment #National #MaltiChahar #BiggBoss19 #DeepakChahar #Actress #SalmanKhan #BiggBoss #SalmanKhans #SubahSamachar