Mali US Visa Bond: माली ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, वीजा बांड पर लगाया समान नियम; 23 अक्तूबर से होगा लागू

माली के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि अमेरिका द्वारा पिछले सप्ताह लागू किए गए वीजा बांड नियम के जवाब में अमेरिकी नागरिकों को वीज़ा के लिए $10,000 तक का बांड जमा करना होगा। यह नियम 23 अक्तूबर से लागू होगा। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, अमेरिका ने उच्च ओवरस्टे दर, स्क्रीनिंग और जांच की कमी, और विदेश नीति संबंधी कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया। मंत्रालय ने कहा प्रतिपूरक के सिद्धांत के अनुसार, माली ने समान वीजा कार्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों पर वही शर्तें और आवश्यकताएं लागू होंगी जो माली नागरिकों पर लागू हैं। देश की घरेलू नीति में बड़ा बदलाव 2021 में तख्तापलट के बाद सत्ता में आई माली की सैन्य सरकार ने देश की घरेलू नीति में बड़ा बदलाव किया है। पहले यह फ्रांस का प्रमुख आतंकवाद विरोधी साझेदार था, लेकिन अब फ्रांसीसी सैनिकों को देश से निष्कासित कर दिया गया और सुरक्षा सहायता के लिए रूस की ओर रुख किया गया। हालांकि, देश में सुरक्षा स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी समूहों द्वारा हमले बढ़ गए हैं। माली, बुर्किना फासो और नाइजर के साथ मिलकर लंबे समय से अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हथियारबंद विद्रोहियों से जूझ रहा है। सितंबर की शुरुआत में, अल-कायदा से जुड़े समूह जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन ने पड़ोसी देशों से ईंधन आयात पर प्रतिबंध लगाया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम माली की नाजुक अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है और माली की सैन्य सरकार के लिए गंभीर चुनौती प्रस्तुत करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 03:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mali US Visa Bond: माली ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, वीजा बांड पर लगाया समान नियम; 23 अक्तूबर से होगा लागू #World #International #MaliUsVisaBond #SubahSamachar