Malayalam Cinema: मलयालम सिनेमा के दो मशहूर निर्देशक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया हाइब्रिड गांजा
कोच्चि में केरल पुलिस की आबकारी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मशहूर मलयालम फिल्म निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हमजा को गिरफ्तार किया। उनके साथ उनके दोस्त शालिफ मोहम्मद भी पकड़े गए। पुलिस ने इनके पास से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया। यह छापेमारी कोच्चि के एक फ्लैट में रात करीब 2 बजे की गई, जो सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर ने किराए पर लिया था। Suhana Khan:पैपराजी को देख क्यों घबरा गईं अनन्या पांडे-सुहाना खान वीडियो वायरल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:25 IST
Malayalam Cinema: मलयालम सिनेमा के दो मशहूर निर्देशक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया हाइब्रिड गांजा #SouthCinema #National #KhalidRahman #AshrafHamza #SubahSamachar