Bihar News: 'टूटते विधायकों को सम्मान देने में हर्ज नहीं', जदयू नेता ने उपेंद्र कुशवाहा के MLAs को बताया बागी
सासाराम में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू नेता सह जगदीशपुर विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुमत की सरकार है और एनडीए को बागी विधायकों की कोई आवश्यकता नहीं है। एनडीए की नीति और विधायकों का सवाल भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए तोड़ने या तुड़वाने में विश्वास नहीं रखती, लेकिन यदि कोई स्वेच्छा से आना चाहता है तो उसे रोका नहीं जा सकता। उनके अनुसार, एनडीए किसी को जबरदस्ती नहीं बुला रही है, बल्कि कुछ लोग स्वयं नीतीश कुमार के साथ आना चाहते हैं। सम्मान और बागी विधायकों पर टिप्पणी उन्होंने कहा कि एनडीए का दरवाजा खुला है और यदि कोई आकर बैठता है तो उसका स्वागत किया जाएगा। विपक्ष द्वारा विधायकों को तोड़े जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि टूटते विधायकों को सम्मान देने में कोई हर्ज नहीं है और बागी विधायक स्वयं सामने आ जाएंगे। पढ़ें-Bihar News:भाजपा के दही-चूड़ा भोज में पूर्व मंत्री का राजद पर वार, कहा- सजायाफ्ता को नहीं मिल सकता भारत रत्न उपेंद्र कुशवाहा और विधायकों की स्थिति उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूछे गए सवाल पर भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनके तीन विधायक बागी हो गए हैं, भले ही उपेंद्र कुशवाहा इससे इनकार करते हों। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आने वालों का हमेशा सम्मान होता है। सत्ता परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज मकर संक्रांति के मौके पर सत्ता परिवर्तन की चर्चाओं को खारिज करते हुए विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और बने रहेंगे। उनके अनुसार, सरकार में कुछ लोग आ-जा सकते हैं, लेकिन सत्ता परिवर्तन की बातें निराधार हैं। भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए का यह कार्यकाल घोषणाओं का नहीं बल्कि विकास का कार्यकाल होगा। सरकार चुनावी घोषणाओं को जमीन पर उतारने और रोजगार सृजन की दिशा में पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 16:00 IST
Bihar News: 'टूटते विधायकों को सम्मान देने में हर्ज नहीं', जदयू नेता ने उपेंद्र कुशवाहा के MLAs को बताया बागी #CityStates #Bihar #Patna #Rohtas #SubahSamachar
