Shamli News: परोपकार, दान की भावना विकसित करता है मकर संक्रांति पर्व

शामली। शिक्षण संस्थाओं में शनिवार को सामाजिक समरसता का पर्व मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मकर संक्राति का महत्व बताते हुए कहा कि इस पर्व से व्यक्ति में परोपकार व दान की भावना विकसित होती है।सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में मकर संक्रांति का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने मां सरस्वती और भगवान सूर्य की उपासना व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। शिक्षिका गीता कांबोज ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस उत्सव से मनुष्य में परोपकार, दान आदि के गुण विकसित होते हैं। सूर्य के उत्तरायण में आने से प्रकृति में भी सुख का संचार होता है। इस अवसर पर छात्राओं को मिष्ठान का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने सांस्कृतिक उत्सवों को सामूहिक रूप से मनाना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य संजीव कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार, अनीता मलिक, वंदना, सुरभि मित्र आदि मौजूद रहे।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य वक्ता आचार्य संजू कुमार ने कहा कि भारत में समय-समय पर अनेकानेक त्योहार मनाए जाते हैं। जिनका अपना वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक, पौराणिक महत्व है। मकर संक्रांति का पर्व भारत ही नहीं बल्कि नेपाल में भी समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिन सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करता है, जिससे नए प्रकाश और नई आशाओं का संचार होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सामूहिक रूप से सभी को खिचड़ी, मूंगफली व रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चंद, आचार्य मोहर सिंह, प्रीतम सिंह, अरविंद कुमार, नीटू कश्यप, पवन कुमार, सीताराम, अशोक कुमार, विकास शर्मा, कुलदीप कुमार, अंकित भार्गव, पुष्पेंद्र शर्मा, महेंद्र कुमार, मुदित गर्ग, रजत गोयल, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सोमदत्त आर्य ने किया। मेपल्स एकेडमी शामली में मकर संक्रांति का पर्व मनाया। प्रबंधक मुकेश संगल, प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रबंधक ने बताया कि हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बड़ा महत्व है। मकर संक्रांति पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं का मेला विभिन्न नदियों व घाट पर लगता है। इस शुभ दिन पर लोग तिल व खिचड़ी का दान भी करते हैं। इस अवसर पर तिल, रेवड़ी आदि का प्रसाद वितरित किया गया। शामली मेपल्स एकेडमी में मकर संक्रांति पर शिक्षकों को खिचड़ी का वितरण करती छात्राएं। शामली मेपल्स एकेडमी में मकर संक्रांति पर शिक्षकों को खिचड़ी का वितरण करती छात्राएं। शामली मेपल्स एकेडमी में मकर संक्रांति पर शिक्षकों को खिचड़ी का वितरण करती छात्राएं। शामली मेपल्स एकेडमी में मकर संक्रांति पर शिक्षकों को खिचड़ी का वितरण करती छात्राएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: परोपकार, दान की भावना विकसित करता है मकर संक्रांति पर्व #MakarSankrantiFestivalDevelopsTheSpiritOfCharity #Charity #SubahSamachar