Makar Sankranti: भक्काटे...आसमान में उड़ी 50 करोड़ की पतंगें, ऑपरेशन सिंदूर का बोलबाला; घाटों पर आस्था
काशी में मकर संक्रांति का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष पतंग बाजार ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार, बीते एक सप्ताह के भीतर जिले में पतंग, मांझा, परेता और पतंगबाजी से जुड़ीं सामग्रियों का कुल कारोबार 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। आलम यह रहा कि संक्रांति की पूर्व संध्या से लेकर बृहस्पतिवार सुबह तक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 23:48 IST
Makar Sankranti: भक्काटे...आसमान में उड़ी 50 करोड़ की पतंगें, ऑपरेशन सिंदूर का बोलबाला; घाटों पर आस्था #CityStates #Varanasi #MakarSankranti2026 #Kite #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
