Makar Sankranti: पतंग उड़ाते हैं तो जानें कानूनी नियम, नहीं तो लगेगा लाखों का जुर्माना और दो साल जेल भी

Makar Sankranti Indian Aircraft Act 1934 Kite Flying: इन दिनों आसमान रंग-बिरंगा नजर आता है। क्योंकि, मकर संक्रांति आ गईहै और आसमान में सैकड़ों रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आने लगी हैं। बच्चे हो या युवा या फिर बुजुर्ग हर कोई अपने घर की छतों पर इन दिनों पतंग बाजी में मशगूल नजर आते हैं। लेकिन कहीं ये पतंग बाजी आपको या आपके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को महंगी न पड़ जाए, इसका आपको विशेष ध्यान रखना होगा। अगर आपको पतंग बाजी का शौक है और उससे जुड़े कानूनी नियम नहीं पता तो जल्दी से हमारी यह खबर जरूर पढ़ लीजिए और दूसरों को भी पढ़ाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Makar Sankranti: पतंग उड़ाते हैं तो जानें कानूनी नियम, नहीं तो लगेगा लाखों का जुर्माना और दो साल जेल भी #Education #National #MakarSankranti #PatangBazi #AircraftAct1934 #KiteFlyingLicense #MakarSankranti2023 #SubahSamachar