बलौदाबाजार में बड़ा हादसा टला: हरदी गांव में कुएं में गिरे चार हाथियों का सफल रेस्क्यू, देखें वीडियो

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बार नवापारा क्षेत्र के ग्राम हरदी में मंगलवार सुबह चार हाथी, जिनमें एक शावक भी शामिल था, करीब 15 फीट गहरे कुएं में गिर गए। बताया जा रहा है कि अंधेरे और फिसलन भरे रास्ते के कारण यह हादसा हुआ। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर धान देखने पहुंचे तो उन्हें कुएं से हाथियों की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची। जेसीबी मशीनों की मदद से कुएं के पास रास्ता बनाया गया और घंटों चले रेस्क्यू अभियान के बाद चारों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू अभियान के बाद सभी हाथी सुरक्षित रूप से जंगल की ओर लौट गए। वन विभाग की तत्परता और स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह अभियान बिना किसी नुकसान के पूरा हुआ। हालांकि बचाव कार्य के दौरान पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारण टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, और हाथियों की जान को खतरा भी बना रहा। गौरतलब है कि हाथियों का यह दल पिछले कई महीनों से बार नवापारा अभयारण्य क्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों के निकलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की तत्परता और साहसिक प्रयासों की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलौदाबाजार में बड़ा हादसा टला: हरदी गांव में कुएं में गिरे चार हाथियों का सफल रेस्क्यू, देखें वीडियो #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BalodabazarNews #BalodabazarTodayNews #BalodabazarNewsToday #SubahSamachar